भारती एयरटेल ने एक नया प्रीपेड प्लान अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है । इस प्लान की कीमत कंपनी ने 419 रुपये रखी है । इस नए प्लान को कंपनी के 399 रुपये और 448 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स के बीच जगह दी गई है इन सभी प्लान्स में प्रतिदिन 1.4GB डेटा ग्राहकों को दिया जाता है ।
399 रुपये और 448 रुपये वाले प्लान की ही तरह एयरटेल ने इस नए प्लान को भी ओपन मार्केट प्लान बनाया है । यानी देशभर में किसी भी सर्किल के ग्राहक अपना रिचार्ज इस प्लान के साथ करा सकते हैं । इस प्लान में मिलने वाले फायदों की बात करें तो ग्राहकों को इसमें प्रतिदिन 1.4GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 100SMS मिलेगा । इस प्लान की वैलिडिटी 75 दिनों की रखी गई है ।