जियो और फेसबुक के बीच हुआ करार।
ऐसा कौन है जिसको फेसबुक के बारे में पता नहीं होगा। और ऐसा कौन होगा जिसे रिलायंस के बारे में नहीं पता होगा। इसलिए ये खबर आपके लिए है। दुनिया की मशहूर कंपनियों में से एक फेसबुक अब रिलायंस की जियो में निवेश करेगी। 43,574 करोड़ रुपए का निवेश करेगी फेसबुक। ये बहुत बड़ा सौदा माना जा रहा है। ये डील हमारे देश के खुदरा व्यापार को करने का तरीका बदल सकता है। रिलायंस का जियो मार्ट और फेसबुक के है वॉट्सएप से देश के करोड़ों किराना दुकानदारों और ग्राहकों को जोड़ा जा सकता है। पहले से ही रिलायंस अपने रिटेल के कारण अमेज़न और फ्लिपकार्ट को कड़ी टक्कर देने जा रही है।
हम आपको बता दें कि रिलायंस जिओ में 9.9 % हिस्सेदारी को खरीदने के लिए फेसबुक ने सौदा किया है। दरअसल वॉट्सएप फेसबुक इंक के स्वामित्व वाली ही कंपनी ही है। इसके साथ ही रिलायंस रिटेल लिमिटेड और वॉट्सएप के बीच भी एक डील हुई है।
रिलायंस ने ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म जियोमार्ट बनाया है। असल में रिलायंस भारत के लाखो किराना दुकानदारों को अपने साथ जोड़ने का महत्वकांक्षी प्रयास कर रही है। इस डील के कारण फेसबुक मैसेंजर व व्हाट्सएप के द्वारा किराना दुकानदारों को सपोर्ट देना आसान हो जाएगा।
रिलायंस का कहना है कि लाखो छोटे दुकानदारों से साझेदारी इसलिए कर रही है ताकि भारतीयों ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा कर सके। दोनो कंपनी अब इस बात पर काम कर रही है कि कैसे वॉट्सएप के जरिए लोगो के घरों तक कैसे उनके किराना की सेवा पहुंचा सके।
रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने पिछले साल ही जियो मार्ट की सॉफ्ट लॉन्च लॉचिंग कर दी है। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए कंपनी ने मुंबई के नवी मुंबई, ठाणे, और कल्याण से जियो टेलीकॉम यूजर्स को आमंत्रण भी भेजना शुरू कर दिया है। जियो मार्ट ने इसे देश की नई दुकान कहा है। इसके जरिए फ्री होम डिलीवरी और 50 हजार से अधिक ग्रोसरी प्रोडक्ट्स मिलेगे।