दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु के बाद अब हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद के लिए दरभंगा से सीधी उड़ान सेवा….शिडयूल जारी, बुकिंग शुरू
दरभंगा एयरपोर्ट से जनवरी से हैदराबाद-पुणे और अहमदाबाद के लिए स्पाइसजेट हवाई सेवा शुरू करने वाली है। 17 दिसंबर से स्पाइसजेट द्वारा दरभंगा-अहमदाबाद के बीच सेवा की शुरुआत की जायेगी, वही हैदराबाद और पुणे तक का भी दरभंगा से सफ़र 17 दिसंबर से आसान हो जाएगा। जहां यह दो शहर भी दरभंगा से सीधे जुड़ जायेगे, इन शहरों की बुकिंग कंपनी द्वारा शुरू कर दिया गया हैं।
दरभंगा-अहमदाबाद के बीच स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG-120 रोज़ाना उड़ान भरेगी, वही हैदराबाद के लिए फ्लाइट संख्या SG-116 का परिचालन शनिवार छोड़ कर हर दिन किया जायेगा। महाराष्ट्र मुम्बई के बाद पुणे भी दरभंगा से सीधे जुड़ने वाला दूसरा शहर बन जायेगा। हैदराबाद की तरह ही पुणे के लिए भी शनिवार छोड़कर बाक़ी दिन दरभंगा से सीधी विमान सेवा उपलब्ध कराया जायेगा। बताते चले की पुणे दरभंगा के बीच फ्लाइट संख्या SG 114 उड़ान भरेगी।