एक्टर इरफान खान ने हारी ज़िन्दगी से जंग
बॉलीवुड एक्टर खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उनकी हालत पहले से ही काफी गंभीर थे। सूत्रों के अनुसार, इरफान अपने पेट की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें Colon Infection हुआ था।
उनके प्रिय मित्र और फिल्ममेकर शूजित सरकार ने इरफान खान के निधन की खबर दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है मेरा प्यारा दोस्त इरफान। तुम लड़े और लड़े और लड़े। मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा। हम दोबारा मिलेंगे। सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं। तुमने भी लड़ाई लड़ी। सुतापा इस लड़ाई में को तुम दे सकती थी तुमने सब दिया। ओम शांति और पीस। इरफान खान को मेरा सलाम।
बॉलीवुड के सबसे अच्छे और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक इरफान खान के अचानक निधन से उनके फैंस और बॉलीवुड सदमे में है। दो वर्ष पहले भी मार्च 2018 में उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर बीमारी हो गई थी। हालांकि इरफान खान ने विदेश जाकर इस बीमारी का इलाज करवाया था और स्वस्थ होकर भारत लोटे थे।
इरफान खान का जन्म सात जनवरी 1967 को हुआ था। इरफान का पूरा नाम शाहबजादे इरफान अली खान है। और बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी काम कर चुके थे। उनकी कुछ चुनिंदा फिल्में है मकबूल, हासिल, द नेमसेक, स्लमडॉग मिलेनियर जैसी फिल्मों बेहतरीन अभिनय किया था।
इरफान खान का जन्म जयपुर में हुआ था। और इरफान खान की पत्नी का नाम सूतापा सिकदर है।
इरफान खान ने बड़े पर्दे के पहले टीवी पर भी काम किया था। जैसे चंद्रकांता, भारत एक खोज जय हनुमान टोक्यो ट्रायल आदि।