विधानसभा उपचुनाव: चिराग ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की, कुशेश्वरस्थान से अंजू और तारापुर से चंदन सिंह होंगे उम्मीदवार
{"_id":"615ead5d8ebc3e1dde76f065","slug":"patna-bihar-assembly-by-election-updates-anju-devi-will-contest-from-kusheshwarsthan-on-ramvilas-ticket-chandan-singh-will-be-party-candidate-from-tarapur","type":"story","status":"publish","title_hn":"u0935u093fu0927u093eu0928u0938u092du093e...
मशहूर ऐक्टर धीरज कपूर ने बताया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है धीरज ने अकाउंट हैक होने की शिकायत भी कर दी है टीवी के मशहूर शो कुंडली भाग्य में करण नाम के किरदार को निभा रहे हैं जिससे उन्हे बहुत ही सफलता मिली है।
धीरज ने यह जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए सभी को दी उन्होंने सभी के साथ शेयर किया कि किसी ने उनके सोशल अकाउंट को हैक कर दिया है ।इंस्टाग्राम, फेसबुक अकाउंट हाल ही में उनके हैक हो गए हैं इसके बाद उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है बड़ी मेहनत के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक के अकाउंट को रिकवर किया है ।
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोदी सरकार को दिए सुझाव
मिली सूचना के आधार पर धीरज ने यह भी बताया कि उनकी सोशल मीडिया अकाउंट पे कुछ दिनों पहले ही किसी को मैसेज भी किया गया था और उनका स्क्रीनशॉट लेकर भी किसी के साथ अगर शेयर किया गया तो उस पर आप ध्यान ना दें धीरज का कहना है कि उनके एक फैन के पेज पर इसका बहुत ज्यादा असर हो रहा है उन्होंने अपने सभी फेन को अलर्ट रहने के लिए कहा है और अपने अकाउंट को रिकवर करने के बाद एक्टर की ओर से सबको मैसेज भी किए जा रहे हैं ।
कोविड–19 पर अपडेट -16/04/2020
अगर आप भी धीरज के बहुत बड़े फैन हैं और उन को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं तो आप भी थोड़े टाइम अलर्ट रहे ।
बताते चलें कि धीरज ने एक्टिंग की शुरुआत कलर्स टीवी के शो माता-पिता के चरणों मैं स्वर्ग से की थी। इसके बाद उन्होंने ससुराल सिमर का शो किया था ।अभी वह कुंडली भाग्य में दर्शकों का बहुत प्यार लूट रहे हैं और लंबे समय से यह शो की टीआरपी नंबर वन बनी हुई है ।