आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने दिया जवाब, क्यों किया दिल्ली के बोर्डर को सील
देश में लॉकडाउन 5.0 या अनलॉक 1.0 की शुरुआत हो चुकी है. अब देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के बोर्डर को सील करने का फैसला दिल्ली की राज्य सरकार ने लिया है.
अब इस फैसले को लेकर राजनीतिक टीका टिप्पणी शुरू हो गई है. और विपक्ष इस पर सवाल उठा रहा है. इन सवालों को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने इस फैसले को लेकर कहा है कि हम दिल्ली वालो से सुझाव ले रहे है और उसपर ही हम फैसला लेंगे.
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और अधिकारियों ने बयान दिया है कि दिल्ली वालो कि वजह से उनके प्रदेश में कोरोना वायरस फ़ैल रहा है, इसलिए हमने बोर्डर को सील किया है. इसके दूसरी ओर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी ऐसा ही किया है और बोर्डर पर सड़कें खुदवा दी है.
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा कहते है की हमने बदले की भावना से ऐसा नहीं किया है, लेकिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को उनके लोगो की चिंता है, तो दिल्ली के लोगो की चिंता यहां के सीएम अरविंद केजरीवाल को है.
राघव चड्ढा आगे कहते है कि जब लॉकडाउन लागू हुआ तो पीएम ने कहा था कि राज्य अपनी स्वास्थ सुरक्षा को दुरुस्त कर लें, हमारी सरकार ने पिछले 65 दिनों में यही किया है. ऐसे में अब जब देश में लोकतंत्र है, तो हम लोगो से सुझाव मांग रहे है.