प्रखंड स्थित बी आर सी नयाटोल में शनिवार को कुल 108 हड़ताली शिक्षकों ने योगदान दिया।
बोखडा:-ज्ञात हो कि विगत 17 फरवरी से प्रखंड के नियोजित शिक्षक अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे परंतु शुक्रवार को शिक्षा विभाग द्वारा जब इनके हड़ताल से वापसी की अपील की गई तो संघ संगठन से परे भारी संख्या में शिक्षकों ने योगदान करना शुरू कर दिया।
शिक्षा विभाग द्वारा हड़ताली निलंबित शिक्षकों के वापसी पर उनका निलंबन वापसी के निर्देश एवं सेवा में टूट न होने संबंधित दिशा निर्देश जारी होने एवं कोरोना जैसी त्रासदी को देखते हुए हड़ताल से वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार राय के मुताबिक दोपहर 4 बजे तक योगदान करनेवाले की संख्या 108 थी पर आवेदन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लिया जा रहा हड़ताल से वापसी करनेवाले की संख्या बढ़ेगी।