लॉकडाउन में दिखी एक दर्दनाक फोटो, ठेले पर ले जाते दिखे दो लोग
पूरा देश कोरोना महामारी की वजह संकट में है. हमारे देश की आर्थिक स्थिति बेहद ही नाजुक स्थिति में है. हमारे देश में कोरोना संक्रमण की तादाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. संक्रमण मरीजों की संख्या एक लाख से ऊपर हो गई है. और इनमे मृतकों की तादाद भी बढ़ रही है. इसके साथ आर्थिक राजधानी मुंबई में जिन मरीजों का उपचार चल रहा है, उनके बेड के करीब ही घंटों तक शव रखे रहने की तस्वीरें पिछले दिनों सामने अाई थीं.
इसके अलावा देश के प्रवासी मजदूरों को हजारों किलोमीटर पैदल चलने को मजदूर है. इस कारण कई मजदूरों की मौत हो चुकी है. अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी एक भयानक तस्वीर सामने आयी है. दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के बाहर हाथ ठेले पर ही शव रखकर दो व्यक्ति ले जाते नजर आए. कोरोना वायरस महामारी के समय में नजर आ रहे ऐसे दृश्य दुखद है. यह घटना 21 मई की रात 11.09 बजे की है.
दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के गेट नंबर चार के बाहर दो व्यक्ति एक हाथ ठेले पर शव लेकर इंडिया गेट कि ओर जाते नजर आए. इन्हे सुनील कुमार एलेडिया ने देखा, तो घटना का वीडियो बना लिया. सुनील कुमार एलेडिया ने बताया कि वे किसी बेघर व्यक्ति के बीमार होने पार उस उपचार के लिए भर्ती कराने अस्पताल गए थे.
इस घटना के कारण अस्पताल कि व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है हालांकि मृतक या उसका शव ठेले पर ले जाते नजर आए लोगो के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है.