तेतरिया प्रखंड के तेतरिया पंचायत में स्थित बाबा बोध नाथ मंदिर परिसर में पान कृषकों का बैठक सम्मपन किया गया।
तेतरिया(सुभाष कुमार)। तेतरिया प्रखंड के तेतरिया पंचायत में स्थित बाबा बोध नाथ मंदिर परिसर में पान कृषकों का बैठक सम्मपन किया गया।
जिसमें जिले और प्रखंड के कई अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारी गण को तेतरिया पान कृषक संघ ने अंग वस्त्र से समनित किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि किसानों को तकनीकी जानकारी के लिये हरा पत्ता से पिला पत्ता बनाने के लिए आत्मा के स्तर से बनारस प्रशिक्षण हेतु सहमति बनी, पान किसानों का FIG का गठन करने का निर्णय लिया गया, पान के विक्रेताओं का पत्ता को तेतरिया FPO खरीद करेगा
पान के पत्ते से तेल निकालने हेतु मशीन की व्यवस्था का निर्णय, पान फसल को क्षति होने पर क्षतिपूर्ति हेतु विमर्श, पान की खेती करने वाले किसानों का व्हाट्सएप ग्रुप को तैयार करने का निर्णय लिया गया और इसे अधिक से अधिक पान उत्पादकों को पहले का मुआवजा बकाया है, उसे पान किसानों को दिलवाने का काम किया जाए।
इसमें जिला से आए डॉ0 श्रीकांत (डीएचओ), रणवीर सिंह (प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा), नेहा कुमारी (जिला कृषि समन्वयक), चंद्रभूषण(कृषि सलाहकार), जितेंद्र भास्कर, देव प्रकाश सिंह ( प्रखंड उद्दान पदाधिकारी), अनिल कुमार (सहायक तकनीकी प्रबंधक) मदन चौरसिया, शंभू चौरसिया, ललन चौरसिया, अनोज चौरसिया, योगेन्द्र प्रसाद, सुभाष चौरसिया, कुंदन चौरसिया, अरविंद चौरसिया, विजय चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।