Saturday, June 3, 2023
Home बॉलीवुड एक वकील को एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से पंगा लेना पड़ा भारी, लगी...

एक वकील को एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से पंगा लेना पड़ा भारी, लगी क्लास

एक वकील को एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से पंगा लेना पड़ा भारी, लगी क्लास

स्वरा भास्कर एक ऐसी एक्ट्रेस है को अपनी एक्टिंग और काम के लिए तो मशहूर है ही, बल्कि वो हर एक मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने पर भी मशहूर है. इस कोरोना महामारी के बीच हर कोई अपने तरीके से आसपास के लोगों की मदद को आगे आ रहे है. इसी कड़ी में स्वरा भास्कर ने भी प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आई है.

स्वरा को अगर कोई ट्रोल करता है तक स्वरा जमकर उनकी क्लास लगाती है. इस कड़ी में अब एक वकील का नाम जुड़ गया है. स्वरा भास्कर ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए कुछ ट्वीट किए थे. ट्वीट में स्वरा भास्कर ने कहा था अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आसपास रहने वाले किसी श्रमिक/श्रमिको को जानते है जिन्हे उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने घर वापस जाना है तो उनके नाम, मोबाइल नंबर, गंतव्य और अभी वह कहां है ये सब डिटेल इस फॉर्म में भर दें, हमारे साथी आपकी मदद करेंगे.

असल में ये ट्वीट स्वरा ने तो प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए किए थे लेकिन एक वकील साहब ने उनके द्वारा किए गए ट्वीट का गलत मतलब निकाल लिया. वकील ने लिखा था मूर्खता का प्रदर्शन मत करो, ट्विटर पर कौन मजदूर होगा. अब क्योंकि स्वरा भास्कर ने तो कुछ और कहना चाहा था, और वकील ने कुछ और ही समझ लिया इसलिए एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने वकील की क्लास लगा दी.

स्वरा भास्कर ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए ट्वीट के जरिए से कहा ट्वीट दोबारा पढ़ी वकील साहब. जाहिल तो होंगे नहीं अगर वकील हो तो. लिखा है कि अगर आप किसी श्रमिक को जानते है. फ़ालतू की नुखता चीनी करने कि जगह किसी मजदूर का फॉर्म ही भर दो. इस तरह स्वरा भास्कर की प्रतिक्रिया की उम्मीद तो खुद इस वकील ने नहीं की होगी, लेकिन ये स्वरा भास्कर का स्टाइल माना जाता है, अगर कोई ग़लत तरीके से स्वरा भास्कर को ट्रोल करता है तो स्वरा खूब इन जैसो की क्लास लगाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments