समस्तीपुर अल्पसंख्यक प्रकोष्ट का किया विस्तार

समस्तीपुर । लोक जन शक्ति पार्टी जिला कार्यालय पे आज शनिवार को अल्पसंख्यक जिलाध्य्क्ष मोहम्मद फिरोज ने संगठन विस्तार करते हुए शाहनाज खातून ओर मोहम्मद अमजद को जिला सचिव पद पे मनोनीत करते हुए पार्टी के सिद्धांतों से वाकिब किया संगठन को बूथ स्तर पे मजबूत करने का वादा किया मौके पे लोजपा युवा नेता राजा पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव पूर्व कार्यकर्ता जनसपंर्क अभियान चलाए व पार्टी के सिद्धांतों को जन जन से वाकिब कराए मौके पे महासचिव राजीव कुमार , मोहम्मद आलमगीर, मोहमद फैयाज शेख, डॉ विनोद सिंह , मोहम्मद इम्तियाज, शबनम खातून, मुसर्रत अंजुम , रामएकबाल पोद्दार, व अन्य लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।