भारत की सुरक्षा एजेंसी ने एक नई और अनोखी जानकारी प्रदान की है। इस खबर के अनुसार कश्मीर के 80 युवाओं ने आतंकी संगठन चुन लिया है। जैसा की सभी को पता है रमजान का महिना चल रहा है मुस्लिम धर्म के लिए यह बेहद पवित्र और महत्वपूरण मन जाता है। पाकिस्तान एक तरफ जम्मू कश्मीर में सीजफायर का उलंघन कर रहा है वही एजेंसी ने यह खबर देकर देश की सुरक्षा को चेतावनी दी है। एजेंसी के मुताबिक कश्मीर के 80 युवा आतंकी संगठन में भारती हो चुके है। एजेंसी ने यह बताया की जिस इलाके में सीज फायर का उलंघन हो रहा है वहा आईएसआईएस कश्मीर, अलकायदा जैसे संगठनो की सर्क्रियता बढ़ रही है। जानकारी के मुताबिक पिछले महीने 20 युवा आतंकी संगठन की गोद में गए थे। यह खबर तब सामने आई जब पिछले कई दिनों से कई युवा गायब हो रहे थे और उनके घरवाले कंप्लेंट करने आ रहे थे। भारतीय सरकार की ओर से सभी आतंकवाद विरोधी अभियान बंद है क्योकि मुसलमान आबादी के लिए यह पाक महिना है जिसमे वो इबादत करते है।