केरल में 78 प्रतिशत रिकवरी रेट, 10 हजार से ज्यादा मरीज ठीक।
पूरा देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। लॉकडाउन को 2 हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है। सरकार ने कॉविद 19 के प्रभाव को देखते हुए ऐसा किया है। लेकिन सरकार ने देश के जिलों को ग्रीन, ऑरेंज और रेड ज़ोन बांटा है। हालांकि ग्रीन, और ऑरेंज जोन्स में बंदिशों को कुछ ढील देने की बात कही गई है। 2 मई की शाम तक ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के 37776 केस और 1223 लोगो की मौत हो चुकी है। और 10018 लोग रिकवर कर चुके है।
देश भर में 9 राज्य ऐसे है जिसमे एक हजार केस से ज्यादा है। जिसमे महाराष्ट्र नंबर एक पर है। यहां पर कोरोनावायरस के 11506 केस है। इसके बाद आने वाले राज्य है गुजरात जहा 4721 केस है, दिल्ली में 3738 केस है, मध्यप्रदेश में 2 मई की शाम तक 2719 केस है, राजस्थान में 2666 केस है, तमिलनाडु ने 2526, उत्तर प्रदेश में 2455, आंध्र प्रदेश में 1525 और तेलंगाना में 1057 केस है।
एक डेटा कंपनी ने उन राज्य जो सबसे ज्यादा प्रभावित है वहां रिकवर होने की रेट का विश्लेषण किया। जिन राज्य में 1000 से ज्यादा मामले है उनके पाया गया है कि दिल्ली और तमिलनाडु को छोड़कर बाकी राज्यो में जिस रफ्तार से कैसे बाद रहे है, उसकी तुलना में रिकवरी रेट तेज है।
जिन राज्यो में 1000 से अधिक मामले है उनमें से तमिलनाडु राज्य की सबसे अच्छी रिकवरी रेट है। 2 मई की शाम तक राज्य के कुल 2526 मरीजों में से लगभग 52 प्रतिशत या तो रिकवर हो चुके है या अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है।
तमिलनाडु के बाद तेलंगाना का नंबर और राजस्थान का नंबर है यह 42 प्रतिशत मरीज ठीक हुए है।