Sunday, April 2, 2023
Home Uncategorized 70 वर्षिय वृद्ध ने 18 वर्ष की युवती से की शादी, शौक...

70 वर्षिय वृद्ध ने 18 वर्ष की युवती से की शादी, शौक या मजबूरी?

(जाले) दरभंगा–सरकार ने शादी के लिए न्यूनतम उम्र तो निर्धारित किया है लेकिन अधिकतम उम्र क्या होना चाहिए इसका निर्धारण नही हो सका जिसका फायदा वृद्ध लोग कभी कभी उठा लेते है। ताज़ा घटना कुछ ऐसा ही बयान कर रहा है। जाले थाना क्षेत्र के देउरा गांव में एक 70 वर्षीय वृद्ध ने अपनी पहली पत्नी व भरापूरा परिवार को छोड़ 18 वर्षीय युवती से निकाह कर लिया। घटना से आहत पहली पत्नी राफिका खातून के पुत्रो ने इस निकाह का विरोध किया तो विवाद आगे बढ़ गया। दोनो ओर से मारपीट की घटना के बाद पिता व पुत्र ने एक दूसरे के विरुद्ध जाले थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। काण्ड संख्या 24/19 मरहूम कुद्दुश के पुत्र मो. हुसैन ने अपने तीनो पुत्र 34 वर्षीय मो.दिलकश हुसैन, 28 वर्षीय दिलशाद व 35 वर्षीय पुत्र दानिश हुसैन के विरुद्ध आरोप लगाया है कि बीते सोमवार 18 फरवरी को इनके घर देउरा बंधौली गांव में इनके साला के साथ आकर इनका सभी पुत्र जबरन घर में घुसकर इनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। वहीं तलवार से इनके दाहिने हांथ के अंगूठा की उंगली काट दिया। प्राथमिकी में इन्होंने यह भी कहा है कि इन्होंने अपनी अपनी पहली पत्नी राफिका खातून को पूर्व में ही तलाक देकर 18 वर्षीय युवती के साथ दूसरा निकाह किया है। इसी निकाह की मामले को लेकर इनके पहली ससुराल मधुबनी जिला के पतौना ओपी थाना बिस्फी के असराही गांव से इनके तीनो साला व पुत्र ने इनको लात घुसा डंडा से पिटाई कर दिया। वहीं दूसरी ओर मो. हुसैन के पुत्र दिलशाद हुसैन ने अपने पिता के विरुद्ध काण्ड संख्या 23/19 कराया है। जिसमे उसने आरोप लगाया है कि हम जब अपने ननिहाल से जब अपने घर देउरा पहुचा तो घर मे ताला बंद था। परोस में ही हमारा फुआ का घर है। हम फुआ के घर चले गए। जहां एक घन्टा बाद हमारे पिता वह आए व आते ही हमे गली-गलौज करना शुरू कर दिया व हमारे साथ मारपीट करने लगे, जब हमारे मामू मो. तबरेज ने बीच-बचाव करने गए तो हमारे अब्बाजान ने मामू का दाहिना हाथ का ऊगली दांत से चबा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments