7 महीने पहले हुआ था शहीद कपूर और श्रद्धा कपूर की आने वाली फ़िल्म ‘ बत्ती गुल मीटर चालू ‘ का फर्स्ट लुक टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट हुआ था | बनने से पहले ही यह फ़िल्म परेशानियों से घिर गयी थी जब इसके निर्माता कृ अर्ज ने इस फ़िल्म से अपने हाथ खींच लिए थे| तब टी -सीरीज ने इसके निर्माता होने का दारमदार संभाला था और फाइनेंस करने का भर उठाया था |
इस फ़िल्म के फर्स्ट लुक की शुरुआत मे इस फ़िल्म को ” टॉयलेट एक प्रेम कथा के निर्देशक और लेखक ” का काम बताया गया है |
इसी के चलते इस फ़िल्म के दोनों लेखकों और निर्देशक के खिलाफ कॉपीराइट इनफ्रिगेमेन्ट के लिए रुस्तम फ़िल्म के राइटर विपुल रावल ने फ़िल्म वरिटेरस’ एसोसिएशन मे कम्प्लेंट दर्ज करवायी है |
उनका कहना है की उन्होंने 2016 से ‘रौशनी’ नाम की फ़िल्म का फाइनल ड्राफ्ट बनाया था और कृ अर्ज के साथ इस फ़िल्म का हिस्सा थे लेकिन उनका नाम फ़िल्म के फर्स्ट लुक मे कही नहीं दिखाया गया है जिससे लिए उन्होंने निर्माता को कही ईमेल भी भेजे लेकिन कुछ ना होने पर उनको सिर्फ यह कह दिया गया कि उनका नाम सिर्फ ‘कांसेप्ट बाई’ मे दिखा दिया जायेगा, जिससे वे खुश नहीं थे |