कवि कुमार आजाद का अंतिम संस्कार मंगलवार 10 जुलाई को किया जाएगा। तब तक उनकी डेड बॉडी को कोल्ड स्टोरेज में मीरा रोड स्थित भारतरत्न इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में रखा गया है। दरअसल, आजाद के पेरेंट्स सासाराम, बिहार एक शादी में शामिल होने गए हैं। उनके आने के बाद ही आजाद को अंतिम संस्कार किया जाएगा। कवि कुमार आजाद अपने किरदार की तरह रियल लाइफ में भी हर किसी के करीब थे।
हार्टअटैक आने से दो दिन पहले ही 7 जुलाई को आजाद ने अपने शूट सीक्वेंस का आखिरी शॉट दिया था। उन्होंने मेकर्स से कहा था कि वे वर्तमान सीक्वेंस के लिए उनके सभी शॉट जल्दी-जल्दी पूरी कर लें। शायद उन्हें किसी अनहोनी का अंदेशा पहले ही हो गया था