-विसर्जन के साथ मेला संपन्न
-सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट
-सिंहवाड़ा में चल रहे दुर्गा पूजा का विसर्जन शरद पूर्णिमा की रात पूर्ण काल मे पूजा स्थल के बगल में ही बटेश्वरनाथ घाट पर बुढ़नद नदी किनारे पूरी सादगी से विसर्जन किया गया ।इसके साथ ही पन्द्रह दिन से लगे मेले का समापन हो गया।बता दें कि यहां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन दशमी के बजाए पूर्णिमा को किया जाता है।यहां करीब 109 वर्ष से पूजा की जा रही है।