किर्केट:20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर. टी20 इंटरनेशनल मैचों में दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर. किसी भी टी20 इंटरनेशनल पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड. टी20 क्रिकेट मे किसी भी विकेट लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप. ये सब एक मैच में हुआ है और पूरा मैच एक ही बंदे के इर्द-गिर्द घूमा है. बंदे का नाम है हज़रतुल्ला ज़ज़ई. अफ़गानिस्तान के इस 20 साल के धांसू बल्लेबाज ने आयलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल में जैसे धोया है, वैसा आज तक नहीं देखा गया था.
देहरादून में हो रही इस सीरीज के इस मैच में हजरतुल्ला ने पहले 44 गेंदों पर 100 पूरे किए. फिर 62 गेंदों में 162 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली. पारी में इस लेफ्टी ने 16 गगनचुंबी छक्के उड़ाए और 11 चौके मारे. इस बल्लेबाज की बैटिंग के दौरान ही 20 में से तीन ओवर ऐसे आए जिनमें 20-20 से ज्यादा रन पड़े. जैसे 17वें ओवर में 28 रन पड़े जिसमें चार छक्के भी शामिल थे. ये ओवर केविन ओ ब्रायन का था. अफ़गानिस्तान के लिए हजरतुल्ला और उस्मान ग़नी ओपनिंग करने उतरे और दोनों के बीच 236 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड पार्टनरशिप हुई. अफ़गानिस्तान का पहला विकेट 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर ग़नी के रूप में गिरा जिनके बल्ले से 48 गेदों में 73 रन पड़े. मगर लाइमलाइट हजरतुल्ला पर ही रही. अफगानिस्तान के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने आयरलैंड की वो हालत की कि 20 ओवरों में टीम को 8 बॉलर आजमाने पड़े
अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 278 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. ये टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 2016 में पल्लेकल में तीन विकेट के नुकसान पर 263 का स्कोर बनाया था जो इस फॉरमेट का सबसे बड़ा टीम स्कोर था. मगर अब अफगानिस्तान ने इस रिकॉर्ड पर अपना नाम लिख लिया है. इस पहाड़ से स्कोर का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने भी कुछ रंग दिखाने की कोशिश की. ओपनिंग पार्टनरशिप 126 रनों की हुई मगर पहला विकेट गिरते ही टीम ढह गई और 20 ओवरों में 194/6 तक ही पहुंच पाई. इस तरह अफगानिस्तान को 84 रनों से जीत हासिल हुई. अब तीन मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान 2-0 हो चुकी है.
जो भी हो ये मैच हजरतुल्ला के हमले के लिए याद रखा जाएगा क्योंकि टी20 क्रिकेट के इतिहास में आजतक सिर्फ दो बल्लेबाज ही 150 पार का स्कोर बना पाए हैं. पहले ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच हैं जिनके नाम जिंबाब्वे के नाम 172 रनों की रिकॉर्ड पारी है, और दूसरा नाम अब 162 रनों वाले हजरतुल्ला हैं. वहीं सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में हजरतुल्ला ने फिंच को पीछे छोड़ा है. हजरतुल्ला ने 16 छक्के मारे हैं वहीं फिंच की एक पारी में 14 छक्के हैं.
हजरतुल्ला की ये पारी देखकर क्रिकेट की दुनिया को ये भरोसा तो हो ही गया है कि अफगानिस्तान की क्रिकेट सिर्फ एक तुक्के का नाम नहीं है. मोहम्मद शहज़ाद, उस्मान ग़नी, शैफुल्लाह, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान सरीखे कई खिलाड़ी इस टीम में हैं जो अपने मुल्क की क्रिकेट को अलग लेवल पर ले जा रहे हैं. इनकी फैन फॉलोइंग बढ़ रही है और ये क्रिकेट में एक नयापन्न ला रहे हैं जो इस मुल्क और इस खेल के लिए खूबसूरत घटना है.

