बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ यानी अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है। इस साल अक्षय अपना 51वां बर्थडे मना रहे हैं।
अक्षय का असली नाम राजीव भाटिया है और उनका जन्म आज ही के दिन 9 सितंबर 1967 को हुआ था। बहुत कम ऐसे एक्टर हैं जो हर जॉनर में फिट हो जाते हैं, इनमें से एक अक्षय कुमार भी हैं। अक्षय अभी तक सौ से ज्यादा फ़िल्मों में काम कर चुके हैं। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्मों ‘2. 0’, ‘केसरी’ और ‘गुड न्यूज़’ के लिए चर्चा में रहते हैं।
ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाएं लिखी हैं। वो लिखती हैं कि – ”चीज़ें उस समय बेहतर तरीके से काम करती हैं, जब हम प्लान नहीं करते।”