नई दिल्ली: बैंकों को करोड़ों का चूना लगाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने बैंक से पांच हजार करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले संदेसारा ग्रुप की 4701 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की है. ईडी ने संदेसारा ग्रुप के मालिकों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की और प्रोपर्टी, रेंज रोवर की गाड़ी, फर्जी चेकबुक, 200 से ज्यादा बैंक खाते और बायोटेक प्लांट आदि जब्त किये. गुजरात, मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी के दौरान विदेशों में 50 से ज्यादा बैंक खाते भी पाए गए।
संदेसारा ग्रुप ने आंध्रा बैंक, यूको बैंक, एसबीआई, बैंक आफ इंडिया और इलाहाबाद बैंक से लोन लिया था. संदेसारा ग्रुप पर आरोप है कि उसने देश विदेश में 300 शेल कंपनियां (जो कंपनी केवल कागजों पर होती है) बना कर लोन के पैसे का गबन किया. इन शेल कंपनियों के निदेशक संदेसारा ग्रुप के ही अन्य कर्मचारी थे. ईडी ने इस मामले में आंध्रा बैक के पूर्व निदेशक अनूप गर्ग समेत तीन को गिरफ्तार किया था और चेतन संदेसारिया और नितिन संदेसारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।