कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में आज 5 मंत्रियों ने ली शपथ
जहां एक ओर पूरा देश कोरोना के कारण परेशान है वहां मध्य प्रदेश में लॉक डाउन के बीच कैबिनेट का विस्तार हुए है। कैबिनेट के विस्तार में पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इस शपथ समारोह में इस बात का खास खयाल रखा गया है कि सोशल डिस्टेंसिग की पालना की जाए। सभी विधायक मास्क पहने हुए थे और एक दूसरे का अभिवादन दूर रहकर ही कर रहे थे। ये शपथ ग्रहण समारोह प्रदेश के राजभवन में हुआ। इस शपथ ग्रहण समारोह में किसी वीआईपी को न्योता नहीं दिया गया था।
शपथ लेने वालो में नरोत्तम मिश्रा, गोविंद सिंह राजपूत, मीना सिंह, तुलसीराम सिलावट और कमल पटेल ने शपथ ली। बतौर मंत्री विधायकों को शपथ राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने दिलवाई। इनमे तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत की गिनती ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थको में होती है।
ऐसा बताया का रहा है कि अमित शाह के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में मुलाक़ात की जिसके बाद कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमित शाह के साथ ये लिस्ट फाइनल की है। आपको बतादें शिवराज सिंह चौहान ने करीब एक महीने बाद शपथ लेने के अपने कैबिनेट का विस्तार किया है। कुल मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें है। कुल मिलकर इनमे से 35 विधायक ही मंत्री बन सकते है मुख्यमंत्री समेत।
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले निशाना साधा था कि एक मध्यप्रदेश ही इकलौता राज्य है जिसके पास ना तो स्वास्थ मंत्री है और ना ही गृह मंत्री। और बिना इन दोनों के राज्य कोरोना महामारी से लड़ रहा है।