दिल्ली के एक ही बिल्डिंग के 41 लोग संक्रमित प्रशासन के लिए चिंता बढ़ी
कोरोना संकट ने पूरे विश्व को जकड़ रखा है। चाहे कहीं आना हो या कहीं जाना हो। पूरी अर्थव्यवस्था इस संकट से प्रभावित है। इसी कड़ी ने एक बुरी खबर अाई है। दिल्ली के कापसहेड़ा में एक ही बिल्डिंग के 41 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। जिले के दक्षिण पश्चिमी जिलाधिकारी के दफ्तर से ये जानकारी अाई है। इस बिल्डिंग में पहले मामला 18 अप्रैल को आया था।
पहला कैसे 18 अप्रैल को आने के बाद करीब 14 दिन बाद शनिवार को उसी बिल्डिंग में बड़ी संख्या में संक्रमित लोगो के होने का पता चला है। हालांकि इन लोगो के सैंपल तो 20 और 21 अप्रैल को ही के लिए गए थे।
आपको बता दें कि जब पहला कैसे आया था तब ही बिल्डिंग को सील कर दिया गया था। ये बिल्डिंग डीसी ऑफिस के पास ठेके वाली गली में है। दिल्ली का कापसहेड़ा इलाका काफी घनी आबादी वाला है इस वजह से संक्रमण फैलने खतरा ज्यादा है।
यहां के सैंपल 13 पहले लिए गए थे। प्रशासन का कहना है कि रिजल्ट आने में देरी हुई है उसके 2 कारण है। पहला है दिल्ली नोएडा बोर्डर बन्द होने के चलते समस्या हो रही थी, दूसरा कारण है एनआईबी, नोएडा में मामले ज्यादा है जिससे मामले लंबित है। इस मामले ने कहा गया है कि नतीजे भी 14 दिन पुराने माने जाने चाहिए इसलिए अब प्रशासन कल और पर्सन सभी पॉजिटिव आए लोगो का दोबारा टेस्ट करवाया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर तुगलकाबाद एक्सटेंशन में कंटेनमेंट ज़ोन में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए है।