सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 12 का आगाज 16 सितंबर यानी रविवार शाम से हो गया । शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट आए हैं । इनमें से जिस कंटेस्टेंट ने सबसे ज्यादा लाइम लाइट बटोरी, वो थे अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू.
बिग बॉस में पता चला कि भजन सिंगर अनूप जलोटा अपनी शिष्या जसलीन मथारू के साथ शो में एंट्री कर रहे हैं । बाद में दोनों पर बनाए गए वीडियो में ये राज खुला कि अनूप और जसलीन एक-दूसरे को पिछले 3-4 साल से डेट कर रहे हैं । जसलीन 28 साल की हैं और अनूप 65 के । दोनों की उम्र के बीच 37 साल का अंतर है । बिग बॉस पर ही इन दोनों ने अपने रिश्ते का खुलासा किया । खबर है कि दोनों लिव इन में रहते हैं । वीडियो में जसलीन ये भी कहती नजर आईं कि वो अब अपने परिवार और दुनियावालों से इस रिश्ते को छिपाना नहीं चाहतीं । वो सभी के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं ।
दर्शकों को ये जोड़ी सबसे ज्यादा मजेदार लगी । हालांकि सलमान खान उनकी की उम्र के फासले को लेकर अनूप जलोटा का मजाक उड़ाते दिखे । अनूप हमेशा से भजन गाते हैं । फिर अचानक दर्शकों के सामने उनकी ऐसी छवि आना काफी शॉकिंग था । वहीं जसलीन गाना गाने में माहिर हैं । साथ ही काफी बोल्ड भी हैं ।