एक्टर रणबीर कपूर के खिलाफ एक शख्स ने 50 लाख रुपये का केस किया है. असल में रणबीर कपूर ने 2 अक्टूबर 2016 को पुणे के कल्याणी नगर स्थित ट्रंप टावर्स में अपार्टमेंट लिया था. इस घर में रहने वाले एक किरायेदार ने रणबीर पर रेंटल एग्रीमेंट फॉलो नहीं करने के लिए केस किया है. मामला पुणे की सिविल कोर्ट में है और केस करने वाले शख्स ने 1.8 लाख रुपये की ब्याज के साथ कुल 50.40 लाख रुपये का केस किया है.
कोरेगांव पार्क निवासी शीतल सूर्यवंशी ने रणबीर पर लॉक इन पीरियड से पहले ही घर से निकाले जाने के लिए रणबीर पर केस किया है. दोनों के बीच यह रेंटल एग्रीमेंट हुआ था कि 12 महीने तक शीतल को 4 लाख रुपये मासिक देने दोंगे और फिर अगले 12 महीनों तक उन्हें 4 लाख 20 हजार रुपये हर महीने चुकाने होंगे. लेकिन 11 महीने बाद ही शीतल को बाहर कर दिया गया.