इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऐसे 3 नयी स्कीम्स निकाली है जिससे कोई भी आम आदमी करोड़ पति बन सकता है | in स्कीमो के मुताबित, यदि आप किसी गुमनामी प्रॉपर्टी या पैसो के बारे मे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को खबर पहुंचाए तो उनको 5 करोड़ तक का इनाम मिल सकता है और इस बात का पूरा ध्यान भी रखा जायेगा की खबर पहुँचाने वाले की पहचान गुप्त रखी जाए | स्कीम 1- बेनामी ट्रांसक्शन इंफॉरमैंट्स रिवॉर्ड स्कीम, 2018 इस स्कीम के चलते ख़राब देने वाला व्यक्ति 1 करोड़ तक की राशी का इनाम जीत सकता है | बेनामी प्रॉपर्टी और पैसे की खरब करने वाले को सभी ज़रूरत की जानकारी सही तरीके से देनी चाहिए और वह जानकारी सही होनी चाहिए | स्कीम 2- इनकम टैक्स इंफॉरमैंट्स रिवॉर्ड स्कीम इस स्कीम के चलते टैक्स ना देने के बारे मे जानकारी देने पे ख़राब करता 50 लाख तक के रिवॉर्ड की मांग कर सकता है | स्कीम 3- ब्लैक मनी अंदर इम्पॉसिटिओं ऑफ़ टैक्स एक्ट इस स्कीम के चलते भारत के किसी भी वासी की भारत से बाहर किसी भी प्रकार की राशी या ब्लैक मनी के बारे मे जानकारी देने वाले को 5 करोड़ तक के इनाम मिलने की संभावना की जा सकती है | In स्कीम्स के बाद यह कहा जा सकता है की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का यह कदम भारत से करप्शन को निकलने का एक बड़ा कदम साबित हो सकता है |