कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं l उनकी इस यात्रा को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह की चर्चाएं हैं l राहुल ने वहां से अपनी एक तस्वीर की तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उसे फेक बता दिया l हालांकि तस्वीर बिलकुल सही और गिरिराज सिंह को खूब ट्रोल किया गया l राहुल गांधी की इस यात्रा को बीजेपी शुरू से ही सियासी स्टंट मान रही है l वहीं अब कांग्रेस की ओर से ट्वीटर पर जानकारी दी गई है कि राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान 46433 कदम चल चुके हैं l इस दौरान उनकी हृदय गति 73बीपीएम, 34.31 किलोमीटर की यात्रा, 4446 कैलोरो बर्न की है l