राजस्थान में सोमवार की सुबह लगी एक प्लास्टिक के गोडाउन मे भीषण आग, यह गोडाउन रेजिडेंशियल एरिया मे ही बना हुआ है इसिलए आसपास रहने वाले घरों को भी इस आग से बहुत असुविधा हुई | आग भुझाने वाले कर्मचारी ने बताया की ये आग जोधपुर के एक प्लास्टिक के गोडाउन मे लगी थी लेकिन इसमें किसी भी तरह से जान माल की हानि नहीं हुई और इस गोडाउन मे काम कर रहे कर्मचारियों को पहले ही सुरक्षित बाहर निकल लिया गया था |
इस भीषण आग पे काबू पाने के लिए 20 फायर टेंडर इस्तेमाल मे लाये गए और एक ऑफिशल ने यह बताया की गोडाउन मे लगी आग ने जल्दी ही तीन मंज़िला ईमारत को अपने घेरे मे ले लिया था लेकिन आग को भुझाने की लगातार कोशिशे की गयी |
हलाकि इस आग की वजह शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है लेकिन फिर भी इस गोडाउन के मालिक से लापरवाही के लिए बात करी जाएगी |
जनवरी मे लगी एक भीषण आग मे 17 लोगो की मौत की ख़राब सामने आई थी इसिलए इस घटना से इस चीज की राहत मिली है की किसी की भी जान इस आग की लपेट मे नहीं आई है |