26 को होगा माकपा का धरना प्रदर्शन
-सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट
-मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आगामी 26 अक्तूबर को प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी।किसानसभा के जिलाध्यक्ष सुधीरकांत मिश्र व प्रखंड अध्यक्ष अनिल महाराज ने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग के अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित लोगों को भुगतान करने,आरटीपीएस काउंटर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने,किसानों को सरकार की ओर से मिलने वाले बीज का वितरण करने एंव भूमिहीनों को आवास की भूमि काबिज कराने की मांगों के समर्थन में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।