बारवही कक्षा का रिजल्ट आते ही छात्रों में दाखिले को लेकर उत्सुकता बढ जाती है। दिल्ली विश्वविद्यालय का नया सत्र भी इसके बाद की शुरू होता है। 2018-2019 की एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने में कुछ ही समय बाकी है। पहले यह आवेदन आॅफलाइन भी होते थे परंतु पिछले कुछ सालों यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से आनलाइन कर दी गई है। आवेदनों की अंतिम तिथि इस बार 7 जून तक रखी गई है जिसका समय शाम पांच बजे के रूप में निधर्रित किया गया है। छात्रो को दाखिले के लिए कुछ अहम कदम उठाने होगें जैसे कि पहले डीयू का आनॅलाइन एडमिशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा उसके बाद वह अपनी पसंद के काॅलेजो को भर सकते हैं। सामान्य व ओबीसी वर्ग को फाॅर्म के लिए 150 रूपए देने होगें वहीं आरक्षित वर्ग को 75 रूपए देने होगें। अलग अलग करिकुलम के लिए 100 रूपए की अतिरिक्त फीस लगेगी। ऐसे 5 कोर्स हैं जिनमें दाखिला परीक्षा के अनुयार होगा परंतु बाकी सब में प्रतिशत के मुताबिक प्रवेश मिलेगा। डीयू के 61 काॅलेजों में से 84 के अंदर अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसमें 57 हजार दाखिले होगें। पहली कट आफ 19 जून को प्रकाशित होगी और अंतिम 12 जुलाई को।