Riporting by ravi kumar 9931269711

किसी भी अभियान की सफलता के लिए उसकी सघन मोनिटरिंग जरूरी-डीएम……………. 19 सितंबर से 28 सितंबर तक जिले में चलाया जाएगा कुष्ठ रोगी खोजी अभियान….. समाहरणालय सभाकक्ष में पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से दिया गया प्रशिक्षण।… सीतामढ़ी……………..समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा की उपस्थिति में 19 सितंबर से 28 सितंबर तक जिले में चलने वाली कुष्ठ रोगी खोजी अभियान को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीएम ने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे कार्यक्रम का सघन मोनिटरिंग होनी चाहिये,ताकि कार्यक्रम के लक्ष्य को सफलता पूर्वक प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि माइक्रोप्लान के तहत सभी अपनी-अपनी जबाबदेही को गंभीरतापूर्वक निर्वहन करेगे।उन्होंने जिले वासियों से अपील किया कि इस अभियान अंतर्गत घर-घर जाने वाली टीम को जाँच में पूर्ण सहयोग करे ताकि जिले से कुष्ठ रोग का पूर्ण उन्मूलन किया जा सके। इसके पूर्व सिविलसर्जन रवींद्र कुमार ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य, उसका माइक्रो प्लान आदि के संबंध में व्यापक प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि एक भी आदमी लीप्रोसी के कारण दिव्यांग न हो सके। एक टीम में दो सदस्य होंगे।एक आशा एवम दूसरा सदस्य मेल होगा। टीम का मुख्य लक्ष्य रोगी का खोज कर उसे पीएचसी तक भेजना है,ताकि जांचों उपरांत उसका इलाज ससमय शुरू हो सके।उन्होंने कहा कि जड़ से रोग को समाप्त करने हेतू दवा की पूरी कोर्स खाना जरूरी है।उन्होंने बताया कि अभी जिले में लीप्रोसी का 262 केस है।उन्होंने कहा कि आशा को एक केस खोजने पर सरकार द्वारा 250 रुपये प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।कार्यक्रम में एम सखी एप्प के संबंध में भी जानकारी दी गयी। बताया गया कि M- Sakhi FRHS के द्वारा डेवलप्ड एप्प है जो आशा कार्यकर्ताओं के काम को मोबाइल फ़ोन द्वारा सीधा डिजिटल इंट्री की सुविधा प्रदान करेगा।यह एप्प आशा कार्यकर्ताओं के काम को आसान बनाएगा ।
FRHS की तरफ से इस टीम से ज्ञानेंद्र मिश्रा ने एप्प के बारे में जानकारी प्रदान की।ऊक्त बैठक में सिविल सर्जन रविन्द्र कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक,बीसीएम, डीसीएम,सीडीपीओ,डीआईओ आदि उपस्थित थे।