14 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत, अपने घर पैदल का रहे थे
कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन लागू की वजह से प्रवासी मजदूर और श्रमिक बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुए है. वो अपने घर लौटना चाहते है. लेकिन सार्वजनिक परिवहन बंद होने के कारण मजदूरों को पैदल ही अपने घरों को लौटने के लिए मजबुर हो गए है. अपने घर पैदल है जाने को मजबुर इन मजदूरों का रास्तो में हादसे का शिकार हो रहे है. ताजा खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में दर्जनभर से ज्यादा मजदूरों की मौत सड़क हादसे में हो गई है.
उत्तर प्रदेश में रोडवेज कि एक बस ने पैदल जा रहे बिहार के 6 मजदूरों को कुचल कर मार दिया है. दूसरी ओर मध्यप्रदेश के गुना में एक बस ने और एक ट्रक की भिड़ंत से 8 मजदूरों की मौत हो गई है.
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर से पैदल जा रहे 6 प्रवासी मजदूरों को यूपी रोडवेज की बस ने कुचल दिया है. इस हादसे में दो लोगो के घायल होने की खबर आ रही है.
ये लोग पंजाब से बिहार के गोपालगंज अपने घर लौट रहे थे. ये हादसा बुधवार को रात 11 बजे हुआ है. पुलिस ने जांच कर बताया है कि बस खाली थी लेकिन अब इसका ड्राइवर फरार है. ये हादसा ऐसे वक़्त हुए है जब यूपी सरकार की तरफ से अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोई भी प्रवासी मजदूर पैदल नहीं निकले. अभी हाल के दिनों में मजदूरों की दुर्घटना के बहुत से मामले सामने आए है.
इधर मध्य प्रदेश के गुना में पैदल अपने घर जा रहे 8 प्रवासी मजदूरों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. और 54 लोग घायल बताए जा रहे है. ये सभी मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे. इन लोगो की हाईवे पर एक ट्रक और बस में भिड़ंत होने कें कारण मौत हो गई है. इस बस में सवार 40 अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव का कार्य शुरू किया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.