साइकिल व पोशाक राशि नही मिलने पर अस्थुआ उच्च विद्यालय में छात्र छात्राओं ने किया हंगामा
सिंहवाड़ा। प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय अस्थुआ के छात्र छात्राओं ने को साइकिल व पोशाक राशि नही मिलने को लेकर शनिवार को विद्यालय परिसर में पठन पाठन ठप्प कर जमकर हंगामा किया आक्रोशित छात्र छात्राओं का कहना था कि साइकिल ,पोशाक, प्रोत्साहन राशि दिलवाने के नाम और हरेक छात्र छात्राओं से 500 रुपये की वशूली की गई थी। जिसके बाद भी उन्हें साइकिल व पोशाक की राशि नही दी गयी है। वही सरपंच मनोज झा, विपिन झा , जय प्रकाश झा ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक के रहने के बाद भी नियमित रूप से कक्षा संचालन नही किया जाता है। विद्यालय में विगत 15 अगस्त को दो प्रधानध्यापक द्वारा परिसर में अलग अलग झंडोतोलन किया गया है।ग्रामीणों ने बताया कि आगामी 18 अक्टूबर से विद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया जाएगा