पीएम नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को बनारस आ रहे हैं, पीएमओ से आगमन की सूचना प्रशासन तक पहुंच गई, वे अबकी शहर को 2412.93 करोड़ रुपये का दिवाली गिफ्ट देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 12 नवंबर को आ रहे हैं। पीएमओ से उनके आगमन की सूचना प्रशासन तक शनिवार को पहुंच गई। वे अबकी काशी वासियों को 2412.93 करोड़ रुपये का दिवाली गिफ्ट देंगे। अब उनके आगमन को देखते हुए एसपीजी डेरा डाल लेगी। शनिवार देर रात जिला प्रशासन ने लोकार्पण व शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की सूची फाइनल कर ली। अभी तक संभावित कार्यक्रम के अनुसार वे एक दिवसीय दौरे के दौरान सबसे पहले रामनगर बनकर तैयार हो चुके बंदरगाह पर पहुंचेंगे, यहां वे कोलकाता से बनारस को चल चुके कंटेनर का स्वागत करेंगे। इसके बाद ही वे हरहुआ में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। अब उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने देर रात 20 से अधिक प्रमुख विभागों को जिम्मेदारियों का आवंटन कर दिया।
देर रात फाइनल की गई सूची में प्रधानमंत्री के हाथों 2301 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण कराया जाएगा जबकि करीब 111 करोड़ रुपये से अधिक प्रोजेक्ट का शिलान्यास होगा। डीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीएम के आगमन को देखते हुए मीटिंग में सबकी जिम्मेदारी तय कर दी गई है।
प्रशासन ने हरहुआ में प्रस्तावित प्रधानमंत्री के सभा स्थल और मंच को बनाने की जिम्मेदारी नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया को दी है। इसके अलावा नगर निगम, वीडीए, पीडब्ल्यूडी समेत 20 से अधिक विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंप दी है।