बिग ब्रेकिंग…. प्रधान सचिव आपदा द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि जिले के संभावित लगभग चार लाख बाढ़ पीड़ितों में से 2 लाख तीन हजार सात सौ बारह लाभुकों के खाते को भेरिफाई करते हुए राज्य सरकार को भुगतान हेतू उपलब्ध करा दिया गया है,जिसमे से 77457 लाभुकों के खाते में 46 करोड़ 47 लाख बयालीस हजार रुपये आज भेज दी गयी है।डीएम ने बताया कि शेष लाभुकों के खाते का सत्यापन कर शीघ्र ही भुगतान हेतू भेज दी जाएगी।