ब्रेकिंग…डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह समाहरणालय सभा कक्ष में में जिले के पदाधिकारियो के साथ बैठक कर अब तक चलाई गई राहत कार्यो का संमीक्षा किया।उन्होंने राहत कार्यो में और भी तेजी लाने का दिया निर्देश।डीएम ने कहा कि जलस्तर में कमी आ रही है,इसलिये हमे बाढ़ खत्म होने के बाद संभावित समस्याओं को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दे। उन्होंने शत प्रतिशत सभी प्रभावित 600 गाँवो में कल से युद्ध स्तर पर छिड़काव शुरू कर दे। पीएचडी एवम स्वास्थय विभाग को यह जबाबदेही सौपी गई। डीएम ने कहा कि सभी मुखिया इसमें सक्रिय भूमिका निभाएंगे।चौकीदार सभी जगहों पर छिड़काव का रिपोर्ट प्रतिदिन देगें। डीएम ने निर्देश दिया कि शत प्रतिशत बाढ़ पीड़ितों के खाते में अविलम्ब 6000/की राशि भेजने हेतू करवाई सुनिश्चित कर ले। उन्होंने कहा कि जहाँ भी जलजमाव कम हो गया है वहाँ की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मती शुरू कर दे। डीएम ने आपदा प्रभारी को निर्देश दिया कि बाढ़ में जिन 17 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है उनके परिजनों को 4-4 लाख की राहत राशि अविलम्ब उपलब्ध करवाए।गौरतलब हो कि डीएम ने इनमें से दो मृतकों के परिजनों को कल ही चार-चार लाख राहत राशि। का चेक दिया है।