10 वीं और 12 वीं की परीक्षा की तारीख का ऐलान हुआ, 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी परीक्षा.
सीबीएसई ने 12 वीं की परीक्षा के लिए डेट शीट जारी की है. कोरोना वायरस के चलते परीक्षाओं को बीच में ही रोक दिया गया था. सीबीएसई ने बताया है कि 12 वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी. इसके अलावा दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में एक जुलाई से 15 जुलाई तक सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा होंगी. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने डेट शीट शेयर की है.
आपको बता दें कि सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाने की वजह से सीबीएसई ने सारी परीक्षाएं मार्च में ही रोक दिए थे. सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने दूसरे लॉकडाउन के दौरान घोषणा कर दी थी कि दसवीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं नहीं आयोजित होंगी. पर 12 वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं में से 29 मुख्य विषयो की परीक्षाएं आयोजित होंगी.
सीबीएसई सिर्फ दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट इलाके में ही बची हुई 10 वीं के परीक्षाएं आयोजित होंगी और देश में कहीं नहीं होंगी 10 वीं की परीक्षाएं.
उधर जो परीक्षाएं हो चुकी है 10 वीं की, उसकी आंसर शीट का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है. इसके मूल्यांकन में 50 दिन का वक़्त लग सकता है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया है कि अब 29 विषयों की परीक्षाएं होना बाकी है, और को 173 विषयों की परीक्षा हो चुकी है, जिसकी डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा आंसर शीत है उनका मूल्यांकन करने के लिए गृह मंत्रालय से अनुमति ले ली गई है.