Cbse से पास होने वाले 10वी के छात्रों का भी इंतेज़ार  हुआ ख़तम और आगया है उनकी परीक्षा के परिणाम | रिजल्ट को देखने के लिए छात्र सीबीएसई कि ऑफिशल वेबसाइट पे जा कर अपना रिजल्ट देख सकते है | इस साल 10वी कि परीक्षा 5 मार्च को शुरू होके 4 अप्रैल तक चली थी और जैसा कि बहुत चर्चा मे था कुछ विषय के पेपर लीक होगये थे जिसके कारण कुछ पेपर दुबारा हुए थे |
10वी कि परीक्षा के लिए 16. 38 लाख बच्चों ने रजिस्टर करवाया था और 8 सालो के बाद इस साल बच्चो को ग्रेड नहीं परसेंटेज मे उनके परिणाम मिले है |
परिणाम देखने  के लिए अप सीबीएसई कि ऑफिशल वेबसाइट पे लॉगिन कर सकते है | www.cbseresults.nic.in या www.cbse.nic.in पर उपलब्ध है,  अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्र को अपने रोल नंबर डालना पड़ेगा और उसके सामने उसका रिजल्ट आजायेगा | रिजल्ट देखने के लिए गूगल पर सीबीएसई रिजल्ट्स टाइप करने से भी आसानी से अपने अपने रिजल्ट के पेज को खोल पाएंगे |
12वी मे लड़कियों के दबदबे के बाद देखना यह है कि क्या 10वी के रिजल्ट्स मे भी लड़किया बाज़ी मार लेंगी या इस बार लड़के आगे निकल जायेगे |