(A.j न्यूज़/छपरा)
बिहार के सारण जिले के स्कूल की छात्रा से प्रिंसिपल, शिक्षक और छात्रों द्वारा 7 महीने तक दुष्कर्म के मामले में एसआईटी ने आरोपियों की धड़पकड़ तेज कर दी है। शुक्रवार को मामला सामने आने के बाद केस दर्ज हुआ। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी ने छापेमारी कर मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को महिला थाना की प्रभारी मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची।
पीड़िता का बयान दर्ज
शनिवार को छपरा कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज किया गया। उसने कहा कि 6 से 7 माह के दौरान ब्लैकमेल कर मेरे साथ प्रिसिंपल समेत छात्रों ने रेप किया। एक छात्र ने स्कूल में सबसे पहले जबरदस्ती की। दूसरे ने इसे देख लिया। उसने भी मेरे साथ रेप किया। एक के बाद एक कई छात्रों ने ब्लैकमेल कर मेरे साथ गलत किया। मैंने स्कूल के प्रिंसिपल से छात्रों की शिकायत की दो उन्होंने भी मेरे साथ गलत किया। दूसरी ओर स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि यह सब मुझे और मेरे स्कूल के छात्रों को बदनाम करने की साजिश है।
18 लोगों ने किया था रेप
एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ स्थित दीपेश्वर बाल ज्ञान निकेतन स्कूल में पढ़ रही 10वीं की छात्रा से एक-एक कर 18 लोगों ने रेप किया था। इसमें उस स्कूल के प्रिसिंपल उसके बेटे, दो शिक्षक और 14 अन्य छात्र शामिल है। इस बात का खुलासा किशोरी ने तब कि जब उसके पिता घर पर आये। उसने पूरे घटना क्रम को बताया। उसके बाद महिला थाना में प्रिसिंपल समेत 18 के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया। इस मामले में स्कूल के संचालक सह प्रिसिंपल, दो शिक्षकों तथा 15 छात्रों को नामजद किया गया है। पुलिस ने इस प्राचार्य, एक शिक्षक व दो छात्रों को गिरफ्तार किया है।
पहले एक सहपाठी ने फिर ब्लैकमेल कर प्रिसिंपल समेत छात्रों ने किया दुष्कर्म
विद्यालय परिसर में ही दिसंबर 2017 में एक सहपाठी छात्र ने उसके साथ जबरन संबंध बनाया। यह दूसरे छात्र ने देख लिया और ब्लैकमेल कर रेप किया। फिर एक-एक कर 15 छात्रों ने ब्लैकमेल कर लंबे समय तक रेप किया। इस ब्लैकमेलिंग में स्कूल का प्रिसिंपल व उसके पुत्र भी शामिल हो गया और संबंध बनाया। यह सिलसिला दिसंबर महीने से चला आ रहा था।
पिता जेल में थे जब छुटकर आए तो किशोरी ने बताई अपनी आपबीती
स्कूल में किसी न किसी के द्वारा लगातार हो रहे शारीरिक शोषण से वह छात्रा टूट चुकी थी। लेकिन यह बात वह बताएं तो किसे? घर में अकेली मां ही थी और एक छोटा भाई। पिता जेल में बंद थे। जब उसके पिता जेल से छूटकर घर आए तो उसने आपबीती उनसे बताई। जिसके बाद में उसे लेकर थाना पहुंचे और मामला खुलकर सामने आया।
ये सभी दरिंदे हैं ब्लैकमेल कर एक-एक कर रेप किया
नाबालिग छात्रा ने इस संदर्भ में पुलिस को दिये गये बयान में कहा है कि स्कूल में ये सभी आरोपित एक-एक रेप किये हैं। पिछले सात माह से ये लाेग मेरे साथ गलत काम कर रहे हैं। ये सभी इंसान नहीं दरिंदे हैं। शुरू में मैं हिम्मत नहीं जुटा पायी। लेकिन पापा के आने के बाद उन्हें सबकुछ बता पाई।
प्राथमिकी के बाद किशोरी को मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल भेजा गया
प्रिंसिपल उदय कुमार उर्फ मुकुंद एवं शिक्षक बालाजी सहित 18 को नामजद किया गया है, जिसमें विद्यालय के 15 छात्र शामिल हैं। एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर किशोरी को मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में प्रिंसिपल, एक शिक्षक के साथ 4 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है।