-होमियोपैथी क्लिनिक के कंपाउंडर की गोली मारकर हत्या
-सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट
पिछले तीन दिनों से जिले में अफराधियो के हौसले बुलंद हैं।लगातार गोलीबारी की घटना के बावजूद पुलिस प्रशासन अपराधियों पर लगाम नही लगा पा रही है।शनिवार की देर शाम 8 बजे सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के भरवाड़ा कमतौल पथ पर निस्ता के नासिरगंज में होमियोपैथी क्लिनिक के कंपाउंडर उसी गांव के रसूलपुर मोहल्ले के स्व इनामुल हक के 35 वर्षीय पुत्र मो रेयाज को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी ।जानकारी के अनुसार रेयाज क्लिनिक बंद कर रहा था इसी दौरान किसी अज्ञात युवक ने उसके शरीर से पिस्टल भिरा कर दो राउंड फायरिंग कर दी।बताया गया है कि तीसरी राउंड फायरिंग करने में उसकी मैगजीन नीचे गिर गई जिसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर गोली मारने वाला पूरब दिशा की ओर भाग गया ।गोली लगने के बाद रेयाज को लगा के ऊपर की जेब मे रखा उसका मोबाइल ब्लास्ट कर गया है उसने कुछ बच्चे को पास बुलाकर इसके बारे में बताया लेकिन जब मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि उसके शरीर से खून निकल रहा है तब सभी को माजरा समझ मे आया।आनन फानन में उसके परिजनों को घटना की सूचना दी गई ।लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।स्थानीय लोगों का कहना था कि युवक बहुत ही नेकदिल इंसान था उसकी किसी के साथ दुश्मनी भी नही थी।वहीं कुछ लोगों का कहना था कि अपराधी क्लिनिक संचालक डॉ जिकरुल्लाह को मारने आए थे लेकिन वह क्लिनिक पर नही थे।अंधेरे में गोली मारने वाले को इसकी पहचान नही हो सकी और उसने डॉक्टर के बजाए कंपाउंडर को गोली मार दी।बताया गया है की मृतक कंपाउंडर क्लिनिक संचालक का साला है।वह कुछ दिनों से दवा दुकान पर कंपाउंडर के रूप में काम कर रहा था।डॉक्टर किसी मरीज को देखने चले गए थे देरी होने पर उन्होंने अपने साले को दुकान बंद कर घर आने को कहा ।इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई ।मौके पर पहुंचे सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने घटनास्थल पर से खोखा, मैगजीन के साथ तीन गोली बरामद किया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।वहीं घटना की सूचना पर कमतौल सर्किल इंस्पेक्टर उमेशचंद्र तिवारी व थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के अलावा सिमरी थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची थी।गोलीबारी की घटना के सूचना पर निस्ता समेत आसपास के कई गांव से घटनास्थल पर सैकड़ों लोग जुट गए थे ।