बिग्ग बॉस सीजन 11 कि फाइनलिस्ट और यह रिश्ता क्या कहलाता है मे 8 साल काम करने वाली एक्ट्रेस हिना खान को 21 मई 2018 को नवाज़ा गया राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड से नवाज़ा गया|
हिना खान को यह अवार्ड उनके फैशन सेंस को मद्दे नज़र रखते हुए दिया गया है और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए हिना खान ने इस पुरुस्कार को पाने कि ख़ुशी ज़ाहिर कि|
शीला दीक्षत दवारा यह पुरुस्कार लेते हुए भी हिना खान ने अपनी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करी| हिना को यह सम्मान उनके अलग अलग फील्ड मे ‘मोस्ट स्टाइलिश डिवेट इन टीवी इंडस्ट्री’ के लिए किया गया है|
हिना खान ने इस अवार्ड को लेने मे बाद अपनी ख़ुशी अपने फैंस के साथ बांटने कि इच्छा जताई जिसके चलते वो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लाइव आयी और ना सिर्फ अपने चाहने वालो से बाते कि बल्कि उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह उनके फैंस का प्यार ही है जिसने उन्हें इतना बड़ा सम्मान दिलवाया है और वो इस अवार्ड को पा के बहुत खुश है |
टीवी इंडस्ट्री कि फैशन दिवा को आज इस अवार्ड से सम्मानित करके हिना खान को आगे अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है |