(A.j न्यूज़ /बेतिया (बिहार)
मृतक के पिता बोले-उत्पाद पुलिस ने गोली मारी, पुलिस ने किया इनकार.
बेतिया-नरकटियागंज मुख्य मार्ग में साठी थाना के बसंतपुर मोड़ के पास बुधवार सुबह उत्पाद विभाग की टीम व ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प में गोली लगने से युवक की मौत हो गई। वहीं उत्पाद के दारोगा सुनील कुमार व सैप जवान ईश्वरी प्रसाद घायल हो गए। मृतक की पहचान बसंतपुर पंचायत के मुखिया पंकज बरनवाल के भतीजा एवं भिखारी बरनवाल के 23 वर्षीय पुत्र सन्नी बरनवाल के रूप में की गई। सन्नी को दो गोलियां लगी हैं। घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने बेतिया-नरकटियागंज मुख्य मार्ग को पास जाम कर दिया। एसपी, एसडीपीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया। पुलिस को रायफल के दो खोखे मिले हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों खोखे 7.62 एमएम के हैं जो रायफल में इस्तेमाल किए जाते हैं।
उग्र ग्रामीणों ने बेतिया-नरकटियागंज मार्ग किया जाम:प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार सुबह करीब चार बजे सन्नी बाइक से घर से सतवरिया कॉलेज के पास बसंतपुर मोड़ पर आया। उसके साथ दिनेश मुखिया नामक युवक भी था। सड़क किनारे बाइक खड़ी कर टहलने लगा। तभी उत्पाद विभाग की गाड़ी आकर रुकी। वाहन पर सवार अधिकारी ने सन्नी को रुकने को कहा। पुलिस को देख सन्नी भागने लगा। तभी उत्पाद पुलिस ने उसपर गोली चला दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
गांववालों के हमले में जान बचा कर भागी उत्पाद टीम, जीप में तोड़फोड़:उत्पाद टीम के मुताबिक गश्ती के दौरान सतवरिया कॉलेज के पास एक युवक बाइक पर कुछ सामान ले जा रहा था। सिपाहियों ने तलाशी ली तो प्लास्टिक में शराब मिली। इसके बाद युवक को कस्टडी में ले लिया गया। उसी क्रम में 200 की संख्या में ग्रामीण ईंट-पत्थर चलाने लगे। जीप का शीशा तोड़ दिया। जब ग्रामीण उग्र हो गए तो टीम को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा।
शराब के धंधेबाजों ने एक पखवारे पहले भी टीम पर किया था हमला :इसी साल फरवरी के अंतिम सप्ताह में शराब के धंधेबाजों ने नरकटियागंज में उत्पाद की टीम पर हमला बोलकर शराब कारोबारियों को छुड़ा लिया था। इधर, 20 जून को चनपटिया थाना क्षेत्र के कुडिया काेठी में छापेमारी करने गए उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया गया था जिसमें विनोद कुमार सिंह को चोट आई थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
उत्पाद विभाग की टीम की अोर से नहीं हुई फायरिंग:टीम शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थी। वहां शराब के धंधेबाजों ने टीम पर हमला बोल दिया। इसमें एक सब इंस्पेक्टर व जवान घायल हैं। उत्पाद की टीम द्वारा गोली नहीं चलाई गई है। –राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, बेतिया
दारोगा को जख्मी देख जवान ने चलाई गोली:ग्रामीण सूत्रों पर यकीन करें तो बुधवार सुबह करीब चार बजे उत्पाद की टीम नरकटियागंज की ओर से आ रही थी। इसी बीच टीम ने एक शराब कारोबारी को शराब के साथ पकड़ा। शराब कारोबारी बसंतपुर का निवासी था। इसी बीच करीब आधा दर्जन युवकों के साथ सड़क पर टहल रहा सन्नी ग्रामीण को पुलिस के हत्थे चढ़ते देख टीम से उलझ पड़ा। रौब दिखा बकझक करने लगा। इसके बाद दोनों ओर से हाथापाई होने लगी। ग्रामीण उत्पाद टीम पर पथराव करने लगे। इसमें एसआई सहित दो लोग घायल हो गए। एसआई को जख्मी होकर गिरते देख टीम में शामिल किसी जवान ने फायरिंग कर दी जो सन्नी को जा लगी। इसके बाद उसके अन्य सहयोगी मौके से फरार हो गए। उधर, उत्पाद टीम शराब कारोबारी को वैसे ही छोड़ घायल अधिकारी व जवान को लेकर बेतिया भाग गई।