क्षेत्र मे दुर्गा पूजा को लेकर जगह जगह हर्षोल्लास का माहौल है हर तरफ माता के गीत सुनने को मील रहें हैं कई तरह का आयोजन भी यह खास मौका पर पुजा समिति की ओर से कई जगहों पर किया गया इसी क्रम मे हर साल की तरह इस साल भी श्री श्री 108 फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को हुआ फीता काटकर उद्घाटन मुखिया नीतू झा , पंचायत समिति प्रशांत कुमार झा , पूर्व जिला परिषद हेमंत कुमार झा , कन्हाई कुमार झा , पंकज कुमार झा , आदि ने किया पहला क्वार्टर फाइनल मैच साईक्लोन एफ सी मधुबनी और मिलन स्पोर्ट्स क्लब बरौनी के बीच खेला गया जिसमें बारिश की वजह से दोनों टीम को काफी प्रयास करना पङा हाफ टाईम से पहले दोनों टीम लगातार एक दुसरे पर हावी होती नजर आई मुखिया पति जीतेन्द्र कुमार झा ने कहा यहाँ मैच लगातार होता हुआ आ रहा है और आसपास के गांवों मे बहुआरा , मालपटृी , धरमपुर , कनौर , चमनपुर , निकासी , मुहम्मदपुर , माधोपटृी , गोपालपुर समेत इलाके से लोग इस मैच को देखने आते हैं और यहाँ दर्शकों की भीड़ हर साल देखने को मिलती है पूर्व जिला परिषद हेमन्त कुमार झा ने कहा की हमारा भी एक सपना है की इस गाँव मे स्टेडियम का निर्माण हो क्योंकि यहाँ दूर दराज से खिलाड़ियों के साथ साथ दर्शक भी आते हैं प्रशांत कुमार झा ने कहा की हम लोगों की यह मांग है की स्टेडियम का निर्मान होना चाहिए यह एक सपना है हम लोगों पता नहीं कब पूरा होगा रेफरी पंकज मिश्रा सह रेफरी राहुल झा , अभिषेक झा , की अगुवाई मे दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अपना अपना प्रदर्शन किया – इस दौरान टाॅस जीतकर साईक्लोन एफ सी मधुबनी के खिलाड़ियों ने मैदान के दक्षिण की ओर पोल लेने के फैसला लिया हाफ टाईम तक दोनों ओर से एक भी गोल देखने को नहीं मिला मैदान के चारो ओर दर्शकों की भीड़ देखने को मिली मौका पर गंगा प्रसाद झा , अनील कुमार ठाकुर , सरोजानंद ठाकुर , पिन्टू कुमार झा , मनोज मिश्र, नीरज कुमार झा , सुरज कुमार झा आदि मौजूद थे
हाफ टाईम के बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला और दोनों एक दुसरे पर लगातार हावी रहे लेकिन निर्धारित 70 मिनट के खेल मे खेल के अंतिम क्षण मे 69 वें मिनट पर खेल समाप्त होने से एक मिनट पहले मिलन स्पोर्ट क्लब बरौनी के हरफनमौला खिलाड़ी जर्सी नम्बर 10 मोo सरफराज ने साईक्लोन एफ सी मधुबनी पर गोल दागकर अपनी टीम बरौनी को जीत दिलाने मे सफल रहे और इस तरह से बरौनी 1 – 0 के मुकाबले यह मैच को जीत गई मैन आॅफ द मैच का पुरुस्कार विजेता टीम के मन्टू शर्मा को दिया गया