अभी हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पीओके का दौरा किया था. और वहां एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया. अफरीदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में काफी बयानबाजी की थी. पाकिस्तानी पूर्व कप्तान की इस हरकत पर भारतीय क्रिकेटरों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. पहले गौतम गंभीर और अब पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अफरीदी को आड़े हाथों लिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बोलने के लिए हरभजन सिंह ने शाहिद अफरीदी को जमकर लताड़ा है. एक न्यूज एजेंसीज से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा है कि शाहिद अफरीदी ने अपनी सारी हदें पार कर दी है.
हरभजन सिंह ने आगे कहा ये बहुत निराश करने वाली बात है कि शाहिद अफरीदी हमारे देश और प्रधानमंत्री के बारे में घटिया बाते कर रहा है. इस तरह को बात बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कोरोना वायरस की इस लड़ाई में हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने इस लड़ाई में शाहिद अफरीदी फाउंडेशन के लिए मदद की गुहार की थी, जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों को ट्रोल किया गया था.
हरभजन सिंह ने कहा कि मैं इस देश में पैदा हुआ और इस देश में मरूंगा. मैंने अपने देश के लिए 20 साल से क्रिकेट खेला है और भारत के लिए कई मैच भी जीताए है. कोई मेरे लिए ये नहीं कह सकता है की मैंने अपने देश के खिलाफ कुछ भी किया है.
हरभजन सिंह ने कहा आज या कल, अगर मेरे देश को कहीं भी मेरी जरूरत है, भले ही सीमा पर क्यों ना हो, मैं अपने देश की खातिर बंदूक तक उठाने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा.
हरभजन सिंह कहते है शाहिद अफरीदी के साथ उनके संबंध का चेप्टर बंद हो गया है. अब मेरा यहां से किसी भी शाहिद अफरीदी के साथ कोई संबंध नहीं है.