हरभजन का ग्रेग चैपल पर पलटवार, गुरु अलग ही गेम खेल रहे थे
भारत के पूर्व स्पिनर और वर्ल्ड कप विजेता हरभजन सिंह ने पूर्व भारतीय टीम के कोच ग्रेग चैपल के कार्यकाल को भारतीय क्रिकेट का सबसे खराब दौर करार दिया है. कुछ दिन पहले ग्रेग चैपल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेने महेंद्र सिंह धोनी को हवा में हर गेंद पर शॉट खेलने के बजाय जमीनी शॉट खेलने की सलाह दिया करते थे. चैपल की इस बात भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने तीखा तंज कसा है.
भज्जी ने कहा है कि चैपल के दो साल का कार्यकाल भारतीय क्रिकेट का सबसे बुरा दौर करार दिया है. असल में चैपल के कोचिंग के दौरान उन दो सालो में भारतीय क्रिकेट में जबरदस्त विवाद हुए थे. इन सबमें सबसे बड़ा विवाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कप्तानी से हटाया जाना था.
हरभजन सिंह ने ग्रेग चैपल के धोनी वाले बात पर कड़ा प्रहार करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से कहा कि चैपल एमएस धोनी को इसलिए जमीनी शॉट खेलने के लिए कहा क्योंकि वह हर खिलाड़ी को बाउंड्री के पार भेज रहे थे. इसके बाद आगे भज्जी ने हंसी वाला इमोजी टाइप किया है, इस मजाकिया अंदाज में हरभजन ने चैपल पर बहुत ही करारा वार किया है. साथ ही भारत के इस पूर्व स्पिनर ने लिखा है कि ग्रेग चैपल उस वक़्त भारतीय क्रिकेट के साथ एक अलग ही खेल, खेल रहे थे.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्रेग चैपल भारतीय क्रिकेट टीम के 2005 से 2007 तक कोच रहे. अगर इन दो सालो को भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे विवादित साल कहे जाए तो गलत नहीं होगा. ग्रेग चैपल का भारतीय टीम के हर सीनियर खिलाड़ी के साथ टकराव हुए था. लेकिन ग्रेग चैपल के दौर में ही एमएस धोनी और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी उभरकर सामने आए.