सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के भरवाड़ा पनपिहि पोखर के निकट नवनिर्मित पीसीसी सड़क से गिट्टी लड़ी गुजर रही बीआर 09 टी 7622 ट्रक के पिछले टायर के नीचे भरभरा कर पीसीसी सड़क टूट गयी। जिसके बाद गाड़ी 10 फिट नीचे खेत मे पलट गई। मौके पर तत्काल ग्रामीणों ने ट्रक के नीचे से चालक व खलासी को निकाल इलाज के लिए ले गए।
