सिंहवाड़ा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को सीएचसी प्रभारी प्रेमचंद्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम ने सिंहवाड़ा के धर्मवीर डिजिटल एक्सरे , लाल पैथो लैब, शर्मा डायग्नोस्टिस्क व भरवाड़ा में अमन एक्सरे , रवि एक्सरे, शिवानी एक्सरे की कागजात की जांच की व कागजात जमा करने का निर्देश दिए वही छापेमारी की भनक लगते ही पैथोलॉजी व निजी क्लीनिक के कर्मी शटर गिराकर फरार गए वही जाँच टीम में डॉ सुरेंद्र ठाकुर, डॉ आदिल,डॉ गौतम व अन्य थे
