बाबूबरही:- थाना क्षेत्र के धोबियाही टोला वार्ड नंबर 14 में अज्ञात चोरों के स्वर्णवव्यसायी उमेश ठाकुर के घर बुधवार को बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस बाबत गृहस्वामी में सम्बंधित थाना में आवेदन दिया है। जिसमे बताया कि भीषण गर्मी की वजह से सपरिवार खुले छत पे सोने चले गए। इसी बीच अज्ञात चोरों ने बगल के छत से हो कर सीढ़ी के रास्ते घर मे प्रवेश किया। सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि मैन गेट खुला हुआ है।तथा बक्शा पेटी का ताला टूटा हुआ है।जिसमे रखा सोने का एक पीस हार, दो पीस अंगूठी, एक जोड़ा झाला, एक पीस नथिया ,तीन पीस नाक का छक व सात हजार नगद कैश गायब था वही नीचे हैंगर में टंगा शर्ट के जेब मे रखा पाँच हजार पाँच सौ रुपया गायब था ।वही जेब मे रखा चाभी ले कर चोरी के घटना के बाद मैन गेट का ताला खोल कर आराम से चोर चलते बने।