Tuesday, May 30, 2023
Home राज्य बिहार स्वर्णाभूषण दुकान में शटर तोड़ के हुई चोरी

स्वर्णाभूषण दुकान में शटर तोड़ के हुई चोरी



जाले प्रखंड में सीतामढ़ी जिला के गाढा पुपरी निवासी गोविंद प्रसाद की जाले बाजार में स्थित सोने चांदी की दुकान मुस्कान ज्वैलर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ने के बाद तिजोरी तोड़कर करीब एक किलो चांदी का आभूषण एवं सोना के आभूषण जिसका बाजार  में मूल्य अनुमानित करीब एक लाख बीस हजार रुपया ,साथ ही दो हजार नगद रुपये ,की चोरी हुई । वही दुकान मालिक ने इस घटना के सम्बंध में थाने  में आवेदन दिया है बताया गया  है कि इससे पूर्व 2014 के अक्टूबर माह में भी इसी दुकान में अज्ञात चोरों ने  इसी प्रकार दुकान का ताला काट के करीब तीन लाख रुपये मूल्य की जेवरात चोरी किये थे  जिसका आज तक उद्भेदन नही हुआ है ।
वही जाले स्वर्णकार संघ समिति के प्रखंड अध्य्क्ष कैलाश ठाकुर ने बताया कि कुछ वर्षों पूर्व भी इसी प्रकार जाले बाजार में जय माता जी ज्वैलर्स, सोनम ज्वैलर्स ,जानवी ज्वैलर्स ,सूरज ज्वैलर्स  में इसी प्रकार से भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।आज इन घटनाओ का उद्भेदन नही हुआ है जिससे वहां के स्वर्णकारों में आक्रोश का माहौल है।
वही बाजार के अन्य स्वर्ण व्यवसायी रामनाथ ठाकुर, सूरज ठाकुर , शंकर ठाकुर, रमेश ठाकुर, अनिल ठाकुर,कारीगर संघ के अध्य्क्ष रामएकबाल ठाकुर ,शम्भु ठाकुर , शंकर ठाकुर आदि दुकानदारों ने बताया कि बीते पाँच वर्षो में बाजार में चोरी की घटना बढ़ गयी है आए दिन स्वर्णकारों के दुकान घर मे चोरी डकैती की घटना बढ़ रही है जिससे यहां के दुकानदारों में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है।
वही भरवाड़ा स्वर्णकार संघ के अध्य्क्ष शम्भु ठाकुर ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रसाशन से जल्द से जल्द इस घटना की उद्भेदना और रात में बारह बजे से लेकर सुबह पाँच बजे तक बाजार में पहरा के साथ गश्त की मांग की है जिससे कि आए दिन दुकानदारों के साथ हो रही इस प्रकार से चोरी की घटना पर लगाम लग सके।
वही जाले , भरवाड़ा , सिंहवाड़ा, कमतौल , आदि जगहों के स्वर्णकार संघ समिति के पदाधिकारियों ने एक सुर में इस घटना घोर निंदा की है और बताया कि अगर इस प्रकार की  पर जल्द से जल्द लगाम नही लगाई गई तो स्वर्णकार आंदोलन पर विवश होंगे।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments