Aj News से विजय कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
स्वर्णकार व्यव्सायिक संघ भरवाड़ा का किया गया संगठन विस्तार
संगठन में कार्यकर्ता ही सर्वोपरी :- चुन्नू ठाकुर
दरभंगा/सिंहवाड़ा:- स्वर्णकार व्यव्सायिक संघ भरवाड़ा अध्य्क्ष सुरेन्द्र ठाकुर उर्फ चुन्नू ठाकुर की अद्यक्षता व उमेश ठाकुर उर्फ इंजीनियर के संचालन में पुरानी बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में देर शाम आयोजित बैठक में संगठन को विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद पे घोरदौर निवासी जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ट प्रखण्ड अध्य्क्ष सह निस्ता पंचायत उप मुखिया प्रदीप कुमार पिरीदर्शी, बौका चौक निवासी पप्पू ठाकुर, व कैलाश ठाकुर को वही सचिव पद पे बौका चौक निवासी उमेश ठाकुर उर्फ (इंजीनियर ) को व कोषाध्यक्ष पद पे खराजी टोल निवासी उमेश ठाकुर, रविन्द्र ठाकुर को व कमिटी संचालक पद पे ख़राजी टोल निवासी विनोद ठाकुर को व वार्ड पालक पद पे बौका चौक निवासी अजय ठाकुर उर्फ दादा खराजी टोल के कलेशर ठाकुर , पुरानी बाजार के राजकुमार ठाकुर को सभी सदस्यी ने आपसी सहमति से मनोनीत किया वही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पाग चादर माल से सदस्यो ने सम्मानित किया वही बन्दी पूर्व की भांति महीने की अंतिम रविवार को ही रखी जाने का सभी सदस्यो ने एकमत हो के विचार रखा जिस को समिति ने पारित किया वही सभी सदस्यों के विचारनुसार संगठन का मासिक सदस्यता शुल्क 51 रुपया निर्धारित किया गया वही नव निर्वाचित अध्य्क्ष सुरेन्द्र ठाकुर उर्फ चुन्नू ठाकुर ने कहा कि संगठन में अनुशासन ही सब से बड़ी उपलब्धि है। समाज को संगठित करने के लिए हम सब स्वर्णकार को हाथ से हाथ मिला के एकजुट हो के काम करना पड़ेगा संगठन में कोई छोटा बड़ा नही होता है। पूरे पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ सभी सदस्य काम करेंगे । और समाज मे आपसी एकता को मजबूत करेंगे मौके पे बहुत से सदस्यो ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की वही मौके पे राजकिशोर ठाकुर, कपिलदेव ठाकुर, रंजीत ठाकुर, संजय ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, राकेश ठाकुर, संजीत ठाकुर, संतोष ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर, अजय ठाकुर, हरेंद्र ठाकुर, अरुण ठाकुर, राजाराम ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, दीपक ठाकुर, सनहपुर से ललन ठाकुर, रामपुकार साह, रतन साह, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे