Riporting by रवि कुमार मो 9931269711

स्वतंत्रता दिवस की मुख्य परेड का पूर्वाभ्यास एवं डुमरा हवाई अड्डा मैदान में होने वाले मुख्य समारोह की तैयारी का जायजा डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह एवम एसपी अनिल कुमार ने लिया। उन्होंने झंडोतोलन में होने वाले परेड का संयुक्त रूप से निरीक्षण भी किया। डीएम ने मुख्य समारोह स्थल सहित पूरे मैदान का घूम कर जायजा लिया तथा उपस्थित पदाधिकारियो को दिए कई आवश्यक निर्देश। उन्होंने परेड को और भी आकर्षक बनाने एवम परेड एवम बैंड के बीच आपसी समन्वय पर जोर दिया। मंच निर्माण एवम अथितियों की बैठने की व्यवस्था का भी जायजा लिया। 15 अगस्त आयोजित होने वाले मैच की तैयारियो का भी डीएम ने लिया जायजा।एसडीओ सदर मुकुल कुमार गुप्ता से भी संध्या में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमो की तैयारी की भी जानकारी ली।जिला शिक्षा पदाधिकारी से 15 अगस्त की सुबह में होने वाली प्रभात फेरी की तैयारी का भी जायजा लिया।